कोरोना वायरस खत्म होगा और नही होगा यदि आप घर मे रहे, और सुरक्षित रहे.

दिल्ली :-  कॉरोना वायरस जैसी भयन्कर महामारी से झूझते दुनिया के कई देशों के साथ हमारे देश मे भी कुछ महत्वपूर्ण सेवा देने वाले कई कर्मयोधा अपने क्षेत्र मे अपने जीवन की परवाह न क)रते हुए अपने कर्तव्य पर अटल है चाहे वो पुलिस कर्मी है, डाक्टर हो या अन्य सेवाएं देने वाले कर्मयोधा. आज संसार के बड़े बड़े देशों के साथ हमारे समाज और देश के हर राज्य को भी इतनी बडी महामारी से लड़ने और खत्म करने के लिये हम सभी को एक साथ खड़े हो कर विचार करने की जरूरत है  हमारा समाज, राज्य और देश तभी सुरक्षित रह सकता है.


दिल्ली के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल मे पुनर्जीवन इकाई में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत सपना चौधरी सीकर जिले के गाँव गोठड़ा भूकराण की रहने वाली सपना चौधरी बताती हैं'  कि हम जहाँ रोज हम कोरोना वायरस जैसी महामारियों से लड़ते हैं पर ये कोरोना कुछ लोगों के सोचने और बचने से खत्म होने वाली बीमारी नहीं हैं. हम यहाँ रोज देख रहें हैं कि लोग बहुत लापरवाही कर रहें हैं, स्थिति बिगड़ने के बाद मरीज हॉस्पिटल  आते हैं जिससे उसकी स्थिति में सुधार लाना कठिन हो जाता है।


मेरा लोगों से यही कहना है कि घबराएं नहीं आप या आपके परिवार में किसी को ऐसे कोई लक्षण नजर आते हैं जैसे, गले में लगातार दर्द रहना, तेज बुखार आना , और थकावट रहना तो आप सुनिश्चित करें कि कहीं आप किसी बाहर से आये हुए आदमी के संपर्क में तो नहीं आये हैं, और आपको लगे कि आपको हॉस्पिटल में दिखाना चाहिए तो आप तुरंत हॉस्पिटल से सम्पर्क करें,घबराएं बिल्कुल नहीं घर के बाकी लोगों  से दूरी बना के रखें। मास्क या रुमाल से मुँह तथा नाक को ढक के रखें, अपने हाथों को बार बार साबुन से 30 सेकंड तक धोए अपनी आंख नाक को ना छुए एवं डॉक्टर की सलाह का पूरी ईमानदारी से पालन करें।बिमारी के लक्षणों को बिल्कुल नहीं छुपाएं ध्यान रहे इससे आप अपनो के साथ दूसरो की जिंदगी से भी खिलवाड़ करेंगे।


मेरा सभी से यही निवेदन है कि हम लगातार यहाँ अपने छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर डयूटी कर रहें हैं मैने अपने दोनों बच्चों को सीकर घरवालो के पास छोड़ रखा है मैं अपनी डेढ़ साल की बच्ची को वीडियो कॉल के जरिए देख पा रही हूँ क्योंकि  हमें डर लगता है कि बच्चों को कुछ ना हो जाए,ड्यूटी से घर जाके पति से बात करते हुए डर लगता हैं कि कहीं मुझे संक्रमण हुआ तो पति को भी ना हो जाए.


 मेरा आम जनता से निवेदन है कि वो भी इस वैश्विक महामारी से डरे, अपने आपको और अपने परिवार एवं देश को सुरक्षित रखे, बाहर नहीं निकले और इस देश को कोरोना वायरस जैसी महामारी से मुक्त करने में हमारी मदद करे।
सपना चौधरी ने देश की जनता से एक बार फिर हाथ जोड़ कर अपील करती हैं कि कोरोना से डरिये मत मगर सचेत रहिए और लॉक डाऊन का पालन करिये । आप सब हमारा साथ दें तो हम अवश्य  कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे ।