बिहार में राज्यसभा के लिए जेडीयू के दो आरजेडी के दो और भाजपा का एक सदस्य निर्वाचित

पटना। बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इनमें से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 2-2, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रत्याशी शामिल है। दरअसल, अप्रैल में बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं।पांच से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चुनाव कराए जाने की नौबत आती, लेकिन पांच उम्मीदवारों के ही नामांकन करने के कारण बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। विधानसभा सचिव और निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपा।


निर्वाचित होने वालों में जदयू के नेता और राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। पांचों उम्मीदवारों में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के अमरेंद्रधारी सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए, जबकि हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता अभी राज्यसभा के सदस्य हैं। इन तीनों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।