पांच महीने के भीतर हुए इस दूसरे चुनाव में भी भगवा गठबंधन पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मैदान में था तो विपक्ष के पास मुद्दों और नेताओं की कमी रही। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव स्थानीय की बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर ही लड़े गये।
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान संपन्न हो गया और अब सबकी नजरें 24 अक्तूबर को आने वाले परिणाम पर लग गयी हैं। बड़े-बड़े टीवी समाचार चैनलों और बड़ी-बड़ी एजेंसियों की ओर से कराये जाने वाले एक्जिट पोल के नतीजों के बीच भारत का प्रमुख हिन्दी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी भी लाया है आपके सामने सबसे सटीक एक्जिट पोल (Exit Polls)। इस एक्जिट पोल के परिणाम हमारी टीम द्वारा महाराष्ट्र और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में जाकर आम जनता से की गयी बातचीत पर आधारित हैं। तो आइए ज्यादा घुमा-फिरा कर बातें करने की बजाय सीधे आपके मन में उठ रहे सवालों के जवाब पर आते हैं-